केवल Rs 10 Lakh के ऑन रोड कीमत में मिलेंगी Altroz XZ CNG
Altroz XZ CNG की कीमत लगभग Rs. 8 Lakh लेकर Rs. 10 Lakh के बीच होने वाली है।
इसमें आपको 1199 cc का पावरफुल इंजन जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला है।
यह इंजन 72.41 bhp 6000 rpm का पावर और 3300 rpm का Torque जनरेट कर सकता है।
इसमें आपको सभी एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे जो कि एक सीएनजी कार में होने चाहिए।
इसमें आपको टचस्क्रीन क्लाइमेट कंट्रोल ऑटोमेटिक एसी जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
यह कार मारुति बलेनो, टाटा नेक्सन और टाटा पंच को टक्कर देने वाली है।
यह कार्य केवल एक ही वैरीअंट में लांच होने वाली है जिसमें कि आपको ओपेरा ब्लू कलर मिलने वाला है।