Kia EV6: 77.4kWh बैटरी पैक के साथ मिलेंगी 708Km की रेंज
Kia EV6 यह एक प्रीमियम SUV इलेक्ट्रिक कारें जो कि अपने एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है।
Kia EV6 यह Kia Motors प्रीमियम कारों में से एक है जो कि अपने तीन वैरीअंट के साथ आती है।
यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें तकरीबन 5 लोगों के बैठने की जगह मौजूद है।
इस इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी ने सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो कि 7734kWh का है।
Kia EV6 की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह सिर्फ 1 से 2 घंटे में तकरीबन 80% चार्ज हो जाती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इसके साथ कंपनी ने 350kW DC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जिससे कि यह कम से कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा चार्ज हो जाती है।
Kia EV 6 को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है जैसे कि Hyundai Ioniq 5, Skoda Enyaq iv और BMW i4