लंबे समय के बाद लांच हुई 2023 Kia Seltos facelift जाने क्या है फीचर्स और इंजन परफारमेंस
Kia काफी लंबे समय के बाद आज दोपहर को Kia Seltos facelift को लॉन्च कर दिया है।
इस कार्य में हमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जो कि स्मार्ट स्ट्रीम 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर नेचुरल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लिटर CRDi VGT डीजल इंजन है।
यह एक मीट साइज SUV होने वाली है जो कि अपने प्रीमियम लुक और फीचर के लिए जानी जाएंगी।
Kia Seltos facelift की बुकिंग सभी ग्राहकों के लिए 14 जुलाई 2023 से शुरू होने वाली है।
यदि सेफ्टी की बात की जाए तो यह एसयूवी ADAS 2.0 के साथ आने वाली है यह फीचर हमें kia के प्रीमियम मॉडल जैसे कि EV6 में मिलता है।
इस एसयूवी में हमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का 2023 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलने वाला है जो कि एक प्रीमियम लुक के साथ आएगा।
इसकी एक और खास बात यह भी है कि इसमें हमें सनरूफ मिलने वाला है।