Mahindra Scorpio: हर युवक की पहली पसंद

 महिंद्रा ने अब हाल ही में Scorpio का लेटेस्ट मॉडल Mahindra Scorpio Classic को लॉन्च किया है।

 इसके लॉन्च होते ही लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया है।

 इसका नतीजा यह हुआ की लॉन्च होते ही इसकी सारी बुकिंग फुल हो चुकी थी।

 इसे कंपनी ने दो अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है जो कि S and S11 है।

Mahindra Scorpio Classic में कंपनी ने Chrome Slats के साथ Grille को ऐड किया है जो कि देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई पड़ती है।

 इस बार महिला ने अपने स्कॉर्पियो में काफी सारे नए फीचर दिए है जैसे कि टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ORVMs, Rear Wiper जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं।

 महिंद्रा अपने पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है।