Mahindra XUV300 में मिलेंगा 16.2 kmpl का दमदार माइलेज

Mahindra XUV300 कि शुरुआती ऑनरोड एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है।

महिंद्रा ने इसे 4 वोल्ट वैरीअंट में लॉन्च किया है इसी के साथ इसमें टर्बो सपोर्ट वेरियन भी मिलता है जोगी 3 मॉडल के साथ आता है। 

कलर के मामले में इसमें तीन डुएल टोन और साथ मोनो ट्रेन कलर मिल जाते हैं

इसमें  शामिल Red Rage, Aquamarine, Pearl White, Dark Grey, D Sat Silver, Napoli Black, and Blazing Bronze are some examples of dual-toned material

यह एक फैमिली कॉन्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मौजूद है।

कॉम्पैक्ट होने के बावजूद भी महिंद्रा ने इसमें 259 लीटर की बूट स्पेस कैपेसिटी दी है।

टेक्नोलॉजी के मामले में यह किसी से कम नहीं है क्योंकि इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।