Maruti Fronx के फीचर्स ने सब को हिला कर रख दिया

Maruti Fronx यह एक फैमिली क्रॉसओवर SUV है जिसमें तकरीबन 5 लोगों के बैठने की जगह मौजूद है। 

मारुति ने इसमे डुएल टोन और 7 मोनो टोन कलर दिए है।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी ने 308 लीटर का बूट स्पेस दिया है। 

यह एसयूवी अपने पावरफुल 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आती है जोकि 100PS/148Nm का Torque प्रोवाइड करती है। 

और इसका दूसरा वैरीअंट 1.2 लीटर डुएल्जेट पेट्रोल यूनिट के साथ आता है जोकि 90PS/113Nm कि स्पेसिफिकेशंस प्रोवाइड करता है। 

यह दोनों वैरीअंट फाइव स्पीड मैनुअल गियर ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।  

पैट्रोल वैरीअंट के साथ कंपनी ने इसमें सीएनजी वेरिएंट भी दिया है जो कि 1.2 लीटर इंजन के साथ आता है।