Maruti Swift शानदार फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस कीमत सिर्फ 9 लाख रूपए 

Maruti Swift यह एक HATCHBACK 4 व्हीलर suv कार है जोकि अपनी कीमत और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। 

इसकी एक्स शोरूम कीमत 9 लाख रूपए से शुरु होती है और यह चार मॉडल में आती है  LXi, VXi, ZXi and ZXi+

Maruti Swift में कंपनी ने पेट्रोल और CNG इंजन ऑप्शन दिया है।  

इसका पेट्रोल और CNG दोनों इंजन 1.2-litre का है Petrol Engine 90Ps का पावर और 113 Nm का टार्क जनेरत करता है। 

जबकि इसका CNG इंजन 77.5 Nm का पावर और 98.5 Nm का टार्क जनेरत करता है। 

फीचर्स की बात करे तो इसमें हमें 7- इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है और इसे के साथ क्रूज कण्ट्रोल, आटोमेटिक AC, क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है। 

Maruti Swif में सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है इसमें ड्यूल airbags दिए है जो की सेफ्टी के हिसाब से काफी अच्छी बात है।