मात्र ₹25000 में मिल रही यही है KTM Duke 360, आज ही लाए शोरूम से घर

KTM Duke 390 BS6 वैरीअंट की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹3,14,495 से शुरू होती है। 

  यदि आपके पास भी इतना बजट नहीं है कि आप Duke 390 की ऑन रोड कीमत दे पाए तब आप इसे फाइनेंस करके ले सकते हो। 

 यदि आप इस बाइक को फाइनेंस करवाते हो तब आप इससे मात्र ₹25000 में अपने घर ला सकते हो। 

Ktm Duke 390 के फाइनेंस प्लान के अनुसार यदि आप ₹25000 का डाउन पेमेंट करके बाइक को 5 साल के लिए फाइनेंस करवाते हो। 

 तब आपको ₹6846 की किस्ते पूरे 60 महीने यानी कि 5 साल तक देनी पड़ती है। 

 इस फाइनेंस पहन के अंतर्गत बैंक ने आपके ऊपर 9.7% का ब्याज लगाया है। 

 यह फाइनेंस प्लान के अनुसार आपका टोटल अमाउंट ₹3,24,439 का होता है जिसमें आपको ₹86,321 ज्यादा देने पड़ते हैं।