मात्र ₹60,000 में  खरीदें KTM 250 Duke डायरेक्ट शोरूम से

आज हम आपको KTM 250 Duke से जुड़े कुछ फाइनेंस प्लान बताने वाले हैं। 

इन फाइनेंस प्लान की मदद से आप केटीएम 250 ड्यूक को मात्रा ₹60,000 के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हो।

यदि आप केटीएम 250 ड्यूक को ₹60000 देकर  3 साल के लिए फाइनेंस करवाते हो तब आपको। 

₹6893 की किस्त पूरे 36 महीने यानी 3 साल तक देनी होगी।

यहां पर बैंक ने आप पर 9.7% का ब्याज लगाया है, जिससे आपको यह बाइक ₹2.48 लाख में मिलती है। 

जबकि KTM 250 Duke की ऑन रोड एक्स शोरूम कीमत ₹2.10 लाख से शुरू होती है।

इस फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आपको केटीएम ड्यूक 250 पर ₹33586 रुपए ज्यादा देने पड़ते हैं।