Matter Area Electric bike: लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ मिलेंगी 125Km की रेंज
Revolt RV400 को टक्कर देने के लिए अब Matter Area ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है।
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए से शुरू होती है हालांकि इस पर केंद्रीय सरकार द्वारा Fame 2 सब्सिडी दी जाती है।
इस बाइक में फीचर्स की कोई भी कमी नहीं होने वाली है इसमें हमें 4G कनेक्टिविटी के साथ, LDC टचस्क्रीन डिस्पले पैनल मिलेगा।
इस बाइक की एक और खास बात यह भी है कि इसे हम बिना चाबी के इस्तेमाल करें चालू कर पाएंगे क्योंकि इसमें keyless टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
बाइक में हमें मैसेजिंग अलर्ट जैसा फीचर भी मिलता है जिससे कि हमें s.m.s. अलर्ट, कॉल अलर्ट का पता चलता है।
कंपनी ने बाइक में 5kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि एक बार फुल्ली चार्ज होने पर 150Km की रेंज देता है।
यदि आप एक इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हो तब आप Matter Area Electric bike को खरीद सकते हो।
Read More