Mg Comet Ev: एक बार चार्ज करने पर मिलेंगी 230 Km की रेंज

आप जिस 4-व्हीलर कार को देख रहे हो इसका नाम MG Comet EV है

यह देखने में काफी ज्यादा छोटी कार है लेकिन इसमें लगभग 4 लोग बैठ सकते हैं। 

MG Comet EV की कीमत 8 लाख ( एक्स शोरूम) रुपए से शुरू होती है। 

MG ने इसे तीन अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च किया है Pace, Play and Push

इलेक्ट्रिक कार में MG ने 17.3kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है जो कि एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की रेंज देता है। 

इस इलेक्ट्रिक कार में हमें सभी तरह के फीचर्स मिलते हैं जैसे कि 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट, कारप्ले जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। 

MG Comet EV की खास बात यह है कि यह देखने में काफी ज्यादा छोटी कार है इसमें केवल दो ही दरवाजे मिलते हैं।