Off Roading King कहलाने वाली Mahindra Thar में क्या खास है?
Mahindra Thar की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 10.55 लाख रुपए से शुरू होती है।
यह अपने हेवी इंजन परफॉर्मेंस के साथ off roading के लिए सबसे अच्छी SUV मानी जाती है।
Off Roading करने के लिए इसमें महिंद्रा ने 4x4 इंजन दिया है जो कि काफी ज्यादा पावरफुल है।
महिंद्रा थार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजिन ऑप्शन मिल जाते हैं।
इसका 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 150 Ps का पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करता है।
जबकि महिंद्रा थार का डीजल इंजन 130 का पावर और 300 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यदि माइलेज की बात करें तो इसके दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन में आपको लगभग 15 से लेकर 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
Learn more