Ola का बड़ा फैसला S1 Air में मिलेंगे मात्र 6 कलर
Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air की ऑनलाइन बुकिंग विंडो ओपन कर दी है।
ओला का यह सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है क्योंकि इसे 3 घंटे में 3000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि ओला ने इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को काफी ज्यादा कम रखा है।
जिससे लोग इसके ऊपर ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो रहे हैं Ola S1 Air की ऑन रोड एक शोरूम कीमत 1.09 लाख से शुरू होंगी।
ओला अपने पुराने वैरीअंट S1 के साथ पूरे 12 कलर ऑप्शन देती थी लेकिन इस बार नए मॉडल में काफी ज्यादा कटौती कर दी गई है।
इस बार के ओला लेटेस्ट मॉडल S1 Air में मात्र 6 कलर ऑप्शन ही कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं।
जोकि लिक्विड सिल्वर, पोर्सलिन वाइट, स्टेलर ब्लू, कोलर ग्लैम, नियोन और मिडनाइट ब्लू कलर शामिल है।