पल्सर को टक्कर देने होंडा ने भी लॉन्च कर रहा है Hond SP160
किफायती दाम और पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस के के साथ जल्द आ रही है Honda SP160
हौंडा अपनी इस लेटेस्ट बाइक की शुरुआती ऑन रोड एक शोरूम कीमत ₹1.17 रख सकता है।
Hond SP160 में फीचर्स की कोई कमी नहीं होंगी इसमें एलसीडी यूनिट डिस्पले मिलेगा, जोकि कई सारी इंडिकेशन दिखाने में मदद करेगा।
इस कंसोल में हम बड़ी आसानी से फ्यूल लेवल, गियर इंडिकेटर, ट्रिप रीडिंग मीटर, ऑडोमीटर, टाइम, स्पीड और माइलेज जैसे कई सारी चीजें देख सकते हैं।
इसी के साथ होंडा इस बाइक में 162.71cc का सिंगल सिलेंडर इंजन इस्तेमाल करेगा जो कि काफी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगा।
Hond SP160 में हमें सिंगल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम देखने के लिए मिल सकता है।
सबसे जरूरी बात माइलेज की आती है Hond SP160 में हमें 50 से 60 Kmpl का माइलेज मिलने वाला है।