Reliance Jio ने लॉन्च किया Jio Bharat फोन कीमत मात्र ₹999

रिलायंस टेलीकॉम इंडस्ट्री ने अपना नया फीचर फोन Jio Bharat Phone को लॉन्च कर दिया है। 

Jio Bharat Phone फोन की कीमत मात्र ₹999 है रिलायंस ने इस फीचर फोन की कीमत कम से कम रखने की कोशिश की है। 

इस फोन को सबसे पहले 10 लाख लोगों को बिठा ट्रायल के लिए बेचा जाएगा। 

रिलायंस की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर फोन को सबसे पहले देशभर के 6500 तहसील में बीटा ट्रायल के लिए टेस्ट किया जाएगा। 

यदि आप जिओ के इस फीचर फोन को खरीदते हो तो आपको केवल ₹123 का रिचार्ज हर महीने करना होगा। 

यदि आप जिओ के इस फीचर फोन में 123 का रिचार्ज करवाते हो तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14 जी बी डाटा दिया जाएगा। 

Jio Bharat Phone यह देश का सबसे सस्ता और अच्छा फीचर फोन होने वाला है।