Second Hand Car: खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें

कई  भी Second Hand Car  खरीदने से पहले आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 जब भी आप किसी भी व्यक्ति से Second Hand Car खरीदते हो तब आपको सतर्कता जरूर से रखना चाहिए आपको व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है। 

 कभी भी Second Hand Car खरीदने में रिक्स नहीं लेना चाहिए आपको कार के बारे में हर एक चीज जांच लेनी चाहिए। 

Second Hand Car लेते वक्त अपने साथ एक मैकेनिक जरूर से रखे ताकि वह आपको सही सलाह दे पाए। 

  जब भी आप Second Hand Car खरीदते हो तब आपको उसके कागजात को बड़ी ध्यान से पढ़ना चाहिए। 

 आपको Second Hand Car जीप टेस्ट ड्राइव और चेकिंग जरूर से करनी चाहिए ताकि आप उसकी कमियां जांच पाए। 

 गाड़ी को खरीदने के बाद गाड़ी के सभी दस्तावेज आपके नाम से होना जरूरी है इस बात का आप ध्यान रखे।