सिर्फ 3 लाख रूपए में मिल रही है  Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650 की कीमत लगभग 3.03 लाख रुपए से लेकर 3.3 लाख रुपए तक है।

इस बाइक में आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

अनलॉक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से आप ऑडोमीटर ट्रिप मीटर और फ्यूल लेवल चेक कर सकते हो।

इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Royal Enfield Interceptor 650 मैं 648 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है।

यह इंजिन बड़ी आसानी से 47 पीएस का पावर और 52 एमएम का Torque जनरेट कर सकता है।

इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में और भी भाई मौजूद है जैसे कि कावासाकी z650RS,  निंजा 300,  और केटीएम 390 ड्यूक।