टाटा हैरियर ईवी: एक चार्ज में 500Km की रेंज देती है
यहां एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है।
टाटा हैरियर Ev में हमें टाटा नेक्सन से भी बड़ा बैटरी पैक मिलने वाला है।
किसी के साथ हमें इस एसयूवी में डूबल मोटर सपोर्ट भी देखने के लिए मिल सकता है।
टाटा हैरियर Ev में सभी एडवांस फीचर्स टाटा द्वारा दिए जाएंगे।
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को लगभग 2025 अप्रैल तक लांच करेंगे।
सेफ्टी के हिसाब से इस एसयूवी में लगभग 6 ईयर बैक दिए जाएंगे।
इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।