Threads App क्या है? और कैसे काम करता है?

हल ही में लांच हुआ threads app काफी ज्यादा चर्चे में है।

लोग इसी ज्यादा से ज्यादा इस्तमाल कर रहे है, जानिए आखिर यह threads app क्या है।

इस thread app मेटा द्वारा बनाया गया है। आपके जानकारी के लिए बता दे की Meta ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प को बनाया है।

लेकिन अब ट्विटर को टकर देने के लिए मेटा में आपने ट्विटर जैसा App Threads को लांच किया।

Threads यह एक ट्वीटर जैसा ही सोशल मीडिया App है जहा पर लोग अपने फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते है।

आप इसे बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर या फिर Apple Play Store से डाउनलोड कर सकते हो

इस Thread App को लांच करने के कुछ समय में ही इसके 1 करोड़ डाउनलोड पुरे हो चुके थे।