TMKOC: तारक मेहता शो में हो रही है दिशा वकानी (dyan bahan) की वापसी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा यह एक मशहूर टीवी सीरियल है जिसे बच्चे से लेकर बूढ़ा तक हर कोई पसंद करता है। 

इस टीवी शो ने अपने पूरे 15 साल कंप्लीट कर चुका है इतना ही नहीं TMKOC  टीवी सीरियल ने अपने पूरे 3833 कर दिए हैं। 

ऐसे में इस टीवी शो के कई सारे किरदार शो को अलविदा कर चुके हैं और उनके जगह नए चेहरों ने ले ली है। 

लेकिन TMKOC का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली दयाबेन पिछले 6 सालों से शो को अलविदा कर चुकी है। 

सो के मेकर्स ने अब तक दया बेन का किरदार प्ले करने के लिए किसी भी नए एक्ट्रेस की अब तक  शो में एंट्री नहीं की है। 

दर्शक TMKOC की मेकर से दयाबेन यानी कि दिशा वकानी की डिमांड करते ही रहते हैं। 

ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड के अनुसार जिसमें दिखाया जाता है कि दया बेन का भाई सुंदर। 

जोकि जेठालाल से वादा करता है कि वह अपनी बहन को दिवाली में गोकुलधाम सोसाइटी लेकर जरूर आएगा। 

ऐसे में हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाली इस दिवाली में हमें दिशा वकानी या फिर कोई नए एक्ट्रेस की एंट्री दिशा वकानी की जगह देखने के लिए मिल सकती है।