Triumph Speed 400 Bike खरीदना चाहिए या फिर नहीं?
Triumph Speed 400 Bike जहां एक High Performance बाइक है जो कि पावरफुल इंजन के साथ आती है।
इस बाइक में कंपनी ने 398.15cc का सिंगल सिलेंडर लीक बिलकुल इंजन इस्तेमाल किया है।
यह इंजन एक बार में 40 Ps का पावर और 37.5 Nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
बाइक में LED Lighting, traction control, ABD, Semi Digital Instrument cluster और Dual Channels ABS मिलता है।
बाइक देखने में सिंपल है कंपनी ने फ्यूल टैंक पर अपनी ब्रांडिंग मिशन की है वही हमें बाइक 17 इंच के एलुमिनियम एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इससे बाइक देखने में और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई पड़ती है बाइक की टॉप स्पीड लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
दोस्तों यदि आप एक पावरफुल बाइक की तलाश में हो जो कि आपको हाई स्पीड परफॉर्मेंस दे तब आपके लिए Triumph Speed 400 Bike सबसे बेस्ट है।
Read More