TVS Apache RTR 160 के सामने KTM Duke भी फेल है

 यदि आप कोई ऐसे बाइक की तलाश में हो जिसमें आपको परफॉर्मेंस के साथ माइलेज भी मिले। 

तब आप के लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सबसे बेस्ट बाइक हो सकती है। 

 इस बाइक में कंपनी ने इंजन में किसी भी तरह की कटौती ना करके 155.9 सीसी का इंजन दिया है। 

 पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक का परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा बढ़िया है क्योंकि यह बाइक 16.04 पीएस का पावर जनरेट करती है। 

 ब्रेकिंग के मामले में कंपनी ने Disc Brakes का इस्तेमाल किया है जो कि बारिश के समय में काफी ज्यादा उपयोगी रहते हैं। 

RTR 160 2v कि दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹1,19,320 से शुरू होती है इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं Drum और Top Disc Varaint

 इस बाइक को टक्कर देने के लिए मार्केट में कई सारी गाड़ियां मौजूद है जैसे कि बजाज पल्सर 150, टीवीएस राइडर,  और होंडा एक्स ब्लेड।