TVS VECTOR 125 शानदार माइलेज और फीचर्स के साथ में जल्द ही होंगी लांच

TVS जल्द ही अपनी नई बाइक TVS VECTOR को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

यह बाइक अपने लेटेस्ट फीचर्स, शानदार इंजन परफॉरमेंस और माइलेज के लिए जानी जाएगी।

TVS इस बाइक में 125cc इंजन देगी, जो 9.8 Ps की पावर और लगभग 10 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा।

TVS VECTOR की सबसे खास बात इसकी माइलेज है। इसमें हमें 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

हीरो स्प्लेंडर Xtec की तरह, इसमें भी हमें LED DRLs देखने के लिए मिल सकते हैं, और इसी के साथ इसके टेल लाइट में हैलोजन बल्ब का इस्तेमाल किया जाएगा।

TVS VECTOR की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 80 हजार रुपये (Ex-showroom Price) के करीब होगी।

इस बाइक को हीरो की ग्लैमर, स्प्लेंडर टेकर दे सकती है, और इसी के साथ हौंडा की लिवो, हौंडा एक्टिवा और  CD 110 Dream भी तकर दे सकते है।