Twitter new logo: एलन मस्क टि्वटर का लोगो अब से X होगा
जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से उन्होंने ट्विटर में काफी ज्यादा बदलाव किए है।
रिलायंस का अब तक का सबसे बड़ा बदलाव ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मॉडल को लेकर रहा है।
ऐसे में अब हाल ही में एलन मस्क एक और नया बड़ा बदलाव ट्विटर के Logo में किया है।
एलन मस्क ने ट्विटर के Logo को बदल दिया है अब हमें टि्वटर का पुराना logo नीली चिड़िया देखने के लिए नहीं मिलेगी।
मस्क ने नीली चिड़िया को हटाकर अब ट्विटर का नया लोगो X रखा है।
नए लोगों के लिए एलन मस्क अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से पोल भी चलाया था।
जहां पर 800000 से भी अधिक लोगों ने इस नए Logo का समर्थन किया।