Yamaha Aerox 155 BS7 लॉन्च होते ही बुकिंग शुरू 2023

यदि आप कोई ऐसे बाइक के तलाश में है जिसमें कि आप को बिल्कुल शानदार और टॉप लेवल का परफॉर्मेंस चाहिए। तो आपके लिए Yamaha Aerox 155 सबसे बेस्ट बाइक होने वाली है, क्योंकि यह बाइक एक्सपोर्ट्स लुक में आती है जिसे की स्पोर्टी स्कूटर भी हम कह सकते हैं। इंडिया में इस बाइक का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा होने वाला है या यह कमाल और शानदार स्कूटर है। जो कि आपको इंडियन मार्केट में अब देखने के लिए मिल सकता है क्योंकि यह स्कूटर अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है Yamaha कंपनी द्वारा।

Yamaha Aerox 155 BS7 Looks

Yamaha Aerox 155 BS7 Looks
Yamaha Aerox 155 BS7 Looks

अगर हम इस स्कूटर के लुक्स के बारे में बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स लुकिंग स्कूटर है। जो कि हमें बिल्कुल स्पोर्ट्स लुक देता है यदि आप भी ऐसे कोई स्कूटर की तलाश में हो जिसमें स्पोर्ट्स लुक मिले तो आप Yamaha Aerox 155 के साथ जा सकते हो आपको इसमें बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक की फीलिंग मिलने वाली है और यदि लोग की बात करें तो फ्रंट साइड पर कंपनी ने अपनी ब्रांडिंग मेंशन करी है। इसी के साथ आपको इसमें फ्यूल टैंक सामने की तरफ देखने के लिए मिलता है जो कि काफी अच्छी बात है।

Yamaha Aerox 155 BS7 Engine

Yamaha Aerox 155 BS7 Engine
Yamaha Aerox 155 BS7 Engine

यदि हम इंजन की बात करें तो आपको इस स्कूटर में सबसे शानदार और दमदार इंजन देखने के लिए मिलता है। जो कि ड्यूक बाइक में होता है ठीक उसी तरह का इंजन यामहा ने इस स्कूटर में भी दिया है इसमें हमें 155 सीसी का इंजन देखने के लिए मिलता है। जोकि मैक्सिमम हॉर्स पावर 11.0k को जनरेट कर सकता है और इसी के साथ हमें इसमें टॉक 13.9 Nm देखने के लिए मिलता है। यदि हम टॉप स्पीड की बात करें तो यह गाड़ी आराम से 90 के ऊपर चल सकती है। यदि आपको एक परफॉर्मेंस बाइक चाहिए जिसकी स्पीड और इंजन ज्यादा सीसी का हो तो आप इस स्कूटर के साथ जा सकते हो यह आपको कंप्लीट स्पोर्ट्स फील देता है।

डिजिटल मीटर और फीचर

डिजिटल मीटर और फीचर
डिजिटल मीटर और फीचर

Yamaha Aerox 155 मैं हमें एडवांस लेवल के फीचर देखने के लिए मिलते हैं। पुराने वाले यामाहा स्कूटर में हमें एनालॉग टाइप मीटर देखने के लिए मिलते थे। लेकिन अब इस नए मॉडल में हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें कि कई सारे फीचर्स है। इसलिए मदद से आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हो वह भी ब्लूटूथ की मदद से आपके फोन पर सभी इनकमिंग कॉल मैसेजेस का अलर्ट आपको डिजिटल स्क्रीन पर दिखाई देगा इसी के साथ यह स्क्रीन आपको आपकी गाड़ी की स्पीड माइलेज फ्यूल इंडिकेशन जैसे फीचर्स भी प्रोवाइड करती है।

इसे भी पढ़े: Splendor Plus Vs Splendor Pro कोन सी Hero बाइक बेस्ट है 2023 में

Final Words

तो इस तरह आप देख सकते हो कि हमने Yamaha Aerox 155 लुक्स और फीचर्स के मामले में सभी स्कूटर से कितनी ज्यादा आगे है। इसमें हमें डिस ब्रेक मिलते हैं जो कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं। यह बाइक काफी एडवांस और मल्टी फीचर स्कूटर है जैसे कि हर कोई खरीदना चाहता है यह स्कूटर की कीमत लगभग डेढ़ लाख के आसपास है। यदि आपको यह स्कूटर पसंद आया है तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर जानकारी दे सकते हो वैसे तो यह स्कूटर का कीमत हर सिटी में अलग-अलग घूमने वाली है।

Spreading Knowledge

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top